नोएडा पुलिस की एक टीम ने रविवार 25 मई की देर रात, गाजियाबाद के नाहल गांव मेंवांटेड आरोपी कादिर उर्फ मंटा को पकड़ने गई थी. पुलिस ने कादिर को पकड़ भी लिया था.लेकिन लौटते वक्त 8 से 10 बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसके बाद फायरिंगहुई. जवाबी कार्यवाही में कांस्ट्टेबल सौरभ के सिर में गोली लग गई. उन्हें तुरंतगाजियाबाद की यशोदा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित करदिया गया. देखिए इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट देखिए.