फिजियोलॉजी या मेडिसिन के क्षेत्र में तीन वैज्ञानिकों को नोबेल प्राइज देने काऐलान किया गया है. कैरोलिंस्का इंस्टीट्यूट की नोबेल असेंबली ने बताया कि मैरी ई.ब्रन्को, फ्रेड रैम्सडेल और शिमोन साकागुची को 'पेरिफेरल इम्यून टॉलरेंस' से जुड़ीउनकी खोज के लिए नोबेल से नवाजा गया है. इनके इस अनोखे खोज के बारे में विस्तार सेजानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.