नीता अंबानी कई बार अनोखे और महंगे कपड़ों को लेकर चर्चा में रहती हैं. इस बार भी वोचर्चा में हैं. हाल ही में नीता अंबानी मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में गईंथीं. वहां वो अपने साथ एक मिनिएचर बैग साथ ले गईं. यही अब चर्चा का विषय बन गया है.दरअसल इस बैग की कीमत 15 करोड़ बताई जा रही है. ऐसा क्या ख़ास है इस बैग में जानने केलिए देखिए वीडियो.