NEET PG एमबीबीएस और बीडीएस स्नातकों के लिए स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों मेंआगे बढ़ने के लिए अनिवार्य परीक्षा है. 3 अगस्त को 301 शहरों और 1,052 केंद्रों परआयोजित 2025 की परीक्षा में 2.42 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद एक ही पाली में आयोजित इस परीक्षा में पिछले वर्षों मेंइस्तेमाल की गई विवादास्पद सामान्यीकरण प्रक्रिया से बचा गया.असली बहस 19 अगस्त को परिणाम घोषित होने और 29 अगस्त को उत्तर कुंजी जारी होने केबाद शुरू हुई. छात्रों ने अनियमितताओं का आरोप लगाया, दावा किया कि उत्तर कुंजीवास्तविक प्रश्नों के बिना जारी की गई थी, जिससे क्रॉस-चेकिंग असंभव हो गई थी. कईने यह भी कहा कि उनके द्वारा हल किए गए प्रश्नों की संख्या परिणामों में दिखाई देनेवाले प्रश्नों से मेल नहीं खाती. कुछ ने अपेक्षित और वास्तविक अंकों के बीच 100-150अंकों की विसंगतियों की सूचना दी. क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए देखें वीडियो.