होम-बेस्ड सर्विस देने वाला प्लेटफॉर्म अर्बन कंपनी एक बार फिर विवादों में घिर गयाहै. मुंबई के वडाला इलाके में एक महिला ने अर्बन कंपनी की एक थेरेपिस्ट पर गंभीरआरोप लगाए हैं, जिसमें उस पर हमला करने, बाल खींचने और चेहरे पर मुक्का मारने काआरोप है. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों के बीचतीखी बहस और हाथापाई होती दिख रही है. ज्यादा जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.