मुंबई में एक टैक्सी ड्राइवर ने सिर्फ 400 मीटर की राइड के लिए विदेशी महिला से 18हजार रुपये वसूले. 12 जनवरी को काम के सिलसिले में महिला मुंबई आई थी. मुंबईइंटरनेशनल एयरपोर्ट से उसे फाइव स्टार होटल Hilton जाना था, जो एयरपोर्ट के बिल्कुलनजदीक था. मुंबई पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका एक औरसाथी है, जो अभी फरार बताया जा रहा है. देखें वीडियो.