आज से संसद के शीतकालीन सत्र 2025 की शुरुआत हुई. लेकिन इसके पहले दिन ही विवाद होगया. सांसद रेणुका चौधरी ने अपने पालतू कुत्ते के साथ संसद परिसर में घुसकर विवादखड़ा कर दिया. रेणुका चौधरी अपने पालतू कुत्ते के साथ संसद भवन क्यों पहुंची?कुत्ते को लेकर बवाल कैसे शुरू हुआ? रेणुका ने इस बारे में क्या कहा? जानने के लिएपूरा वीडियो देखें.