BSP की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है. BSP ने अपने दो नए नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाए हैं. आकाश आनंद की जगह उनके पिता और पार्टी महासचिव आनंद कुमार और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को BSP का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. इस दौरान मयावती ने कहा कि उनके जीते जी कोई पार्टी का उत्तराधिकारी नहीं बनेगा. BSP अध्यक्ष मायावती ने रविवार, 2 मार्च को लखनऊ में पार्टी की बैठक बुलाई. इस बैठक में मायावती उनके भाई आनंद कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा समेत कई नेता मौजूद रहे. इस बैठक में मायावती के भतीजे आकाश आनंद मौजूद नहीं रहे. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.