लल्लनटॉप के इस खास इंटरव्यू में, हमने मध्य प्रदेश के रीवा में रहने वाले कंटेंटक्रिएटर मनीष पटेल से बात की, जिन्होंने वायरल हुए वीडियो 'मालिक थोड़ा सा ट्रक पलटगया' को बनाया है. मनीष ने वीडियो के पीछे की असली कहानी, इसे बनाने की प्रक्रिया,इसमें शामिल टीम और इस बात का खुलासा किया कि यह क्लिप अचानक इंस्टाग्राम, यूट्यूबशॉर्ट्स और पूरे भारत में मीम कल्चर पर छा क्यों गया. उन्होंने एक छोटे शहर केक्रिएटर से राष्ट्रीय स्तर के वायरल स्टार बनने तक के अपने सफर, अचानक मिली शोहरतके साथ आने वाले दबाव और डर, और डिजिटल कंटेंट में अपनी उम्मीदों, संघर्षों, करियरयोजनाओं और भविष्य की महत्वाकांक्षाओं के बारे में खुलकर बात की.