महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रविवार, 25 मई से बारिश हो रही है. सोमवार को भीभारी बारिश के साथ काले बादल छाए रहे. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 26 मई कीसुबह 8.30 बजे तक 135 मिमी बारिश दर्ज की गई. IMD ने संभावना जताई है कि अगले कुछदिनों में मुंबई में तेज़ बारिश होने की उम्मीद है. और अपडेट जानने के लिए पूरावीडियो देखिए.