महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के एक लग्जरी होटल से एक फर्जी महिला IAS कोगिरफ्तार किया गया है. जिससे सुरक्षा को लेकर बड़ी चिंता पैदा हो गई है. नकली आधारकार्ड और नकली UPSC डॉक्यूमेंट्स के साथ IAS ऑफिसर बनकर वह छह महीने से एकफाइव-स्टार होटल में रह रही थी. फर्जी महिला IAS की गिरफ्तारी कैसे हुई? वो किसहोटल में रहती थी? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.