महाराष्ट्र में बीजेपी और महाविकास अघाड़ी ने जारी किया घोषणापत्र, वोटर्स से कौन से बड़े वादे किए गए?
Maharashtra Assembly Elections 2024: घोषणा पत्र जारी करने के बाद अमित शाह ने कहा कि घोषणापत्र महाराष्ट्र की आकांक्षा की अभिव्यक्ति है.
Advertisement
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2024) के लिए BJP ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसे संकल्प पत्र नाम दिया गया है. इसमें ‘लाडकी बहिन योजना’ और वृद्धावस्था पेंशन को 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये करने की बात कही गई है. घोषणा पत्र जारी करने के बाद अमित शाह ने कहा कि घोषणापत्र महाराष्ट्र की आकांक्षा की अभिव्यक्ति है. गृह मंत्री ने आगे कहा कि महाराष्ट्र ने हमेशा स्वतंत्र भारत और सामाजिक सुधार के लिए मार्ग प्रशस्त किया है. अमित शाह के साथ देवेंद्र फड़नवीस और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे.