कभी अपने विवादित करियर के लिए मशहूर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी नेअब किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर के तौर पर जानी जाएंगी. यह बदलाव कैसे हुआ?फिल्मों की चकाचौंध से उन्हें "पिंडदान" जैसे पवित्र अनुष्ठानों से भरी आध्यात्मिकयात्रा पर कैसे ले जाया गया? ममता कुलकर्णी की अविश्वसनीय जीवन कहानी, बॉलीवुड मेंउनके उत्थान और पतन, उनके इर्द-गिर्द रहे विवादों और आध्यात्मिकता की ओर उनकेआश्चर्यजनक बदलाव के बारे में जानने के लिए देखें पूरी वीडियो.