सड़क पर ड्राइव करते वक्त ट्रैफिक रूल्स फॉलो करना बहुत जरूरी है. केवल चालान बचानेके लिए ही नहीं. बल्कि खुद की जिंदगी बचाने के लिए भी. लेकिन मध्य प्रदेश के पन्नाजिले में कुछ ऐसा हुआ कि लोगों को समझ नहीं आया कि हंसे या सिर पकड़ लें. यहां एकपैदल चलते आदमी का हेलमेट न पहनने पर चालान कट गया. मामला मंगलवार, 7 जनवरी का है.पन्ना जिले के अजयगढ़ में रहने वाले सुशील कुमार शुक्ला अपनी बेटी के जन्मदिन कानिमंत्रण देने बहादुरगंज गए थे. घर लौटते समय रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक लिया.सुशील को लगा कि शायद कोई पूछताछ होगी. लेकिन यहां तो मामला उल्टा निकला. पुलिस नेउन्हें गाड़ी में बैठाया. और सीधे थाने लेकर गई. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.