Madhya Pradesh के Gwalior से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती एक बुजुर्गमहिला पर बेरहमी से हमला करती दिख रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बुजुर्ग महिलायुवती की सास है. इस परिवार में विशाल बत्रा, उनकी पत्नी नीलिका, उनके बच्चे औरविशाल की मां सरला बत्रा शामिल हैं. सरला और उनकी बहू नीलिका के बीच गरमागरम बहसबढ़ गई. नीलिका ने अपनी सास के साथ गाली-गलौज की तो बात बिगड़ गई, और विशाल नेहस्तक्षेप किया. फिर क्या हुआ? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.