महेंद्र नागर बीजेपी से मध्यप्रदेश के गुना जिले के ग्राम गणेशपुरा के बूथ अध्यक्षथे. आरोप है कि उसने कथित तौर पर एक किसान की थार से कुचलकर हत्या कर दी है. गुनाजिले की इस घटना में मृतक किसान की पहचान रामस्वरूप धाकड़ के तौर पर हुई. भारतीयजनता पार्टी ने अब इस पर अपना फैसला लिया है. आरोपी महेंद्र नागर को पार्टी से बाहरनिकाल दिया है. क्या है पूरा मामला? जानने के लिए देखिए वीडियो.