बिहार की राजधानी पटना में 10 सर्कुलर रोड स्थित एक सरकारी बंगला है. यह बंगलामुख्यमंत्री आवास के ठीक बगल में है. लालू यादव का परिवार लगभग 20 सालों से इसीबंगले में रह रहा है. लेकिन अब लालू परिवार अपने इस राजनीतिक आवास का पता बदलनेवाला है. बिहार की नई एनडीए सरकार ने राबड़ी देवी से यह बंगला खाली कराने का आदेशजारी कर दिया है. ये आदेश क्यों जारी किया गया? जानने के लिए देखिए वीडियो.