एक बड़े घटनाक्रम में, लालू प्रसाद यादव के परिवार को चल रहे मामले में राहत मिलीहै. अदालत के इस फैसले से लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि कई महीनों सेउन पर कई आरोप लगे हुए थे. इस वीडियो में, हम विस्तार से बताते हैं कि आखिर हुआक्या था, लालू परिवार को यह राहत कैसे मिली और आगे चलकर बिहार की राजनीति के लिएइसका क्या मतलब है?