RJD प्रमुख लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को अपनी ही पार्टी से यानीराष्ट्रीय जनता दल(RJD) से छ सालों के लिए निकाल दिया है. उन्होेने यह भी कहा है कितेज प्रताप का उनके परिवार से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं रहेगा. उन्होंने यहभी कहा है कि तेज प्रताप की गतिविधियां गैर जिम्मेदाराना है. तेज प्रताप को पार्टीसे निकालने की क्या वजह रही? देखिए वीडियो.