अपनी गर्मजोशी, बुद्धि और बिना जजमेंट के साथ सीमा आनंद ने मंच संभाला और निडरता सेयौन स्वास्थ्य और आनंद से जुड़े मिथकों को ध्वस्त किया. ‘कॉन्डोम संवेदना को खत्मकर देता है’, इस पुरानी गलत धारणा को दूर करने से लेकर कॉन्डोम के सही इस्तेमालकरने तक बात की. उन्होंने सुरक्षित सेक्स को न केवल जिम्मेदाराना, बल्कि वास्तव मेंरोमांचक बना दिया. बोल्ड, खूबसूरत और शानदार ढंग से ईमानदार यह एक ऐसी बातचीत हैजिसे हर वयस्क को सुनना चाहिए.