पाकिस्तान की लाल मस्जिद से एक वीडियो सामने आया, जिसमें मौलाना अब्दुल अजीज गाजीकहते दिखते हैं, कि भारत-पाक के बीच जंग हुई तो वो इस्लाम की जंग नहीं है. वो ये भीयाद दिलाते हैं कि पाकिस्तान की सेना को अपने लोगों पर ही बम बरसाती रही है.उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और हिंदुस्तान की जंग इस्लाम की जंग ही नहीं है. क्याकहा अब्दुल अजीज ने? देखिए वीडियो.