लद्दाख में एक नाटकीय घटनाक्रम में, भाजपा ने कांग्रेस पर लेह में हिंसा भड़काने काआरोप लगाया है. अब सुर्खियां कांग्रेस पार्षद फुंटसोग स्टैनज़िन त्सेपाग पर हैं,जिन्होंने, भाजपा के अनुसार, क्षेत्र में हालिया अशांति में प्रत्यक्ष भूमिका निभाईथी.आरोपों के पीछे के राजनीतिक संदर्भों क्या है? और भाजपा द्वारा क्या दावे किए गएहैं? जिसमें एक विवादास्पद वीडियो क्लिप भी शामिल है. क्या भाजपा के दावों में कोईदम है, या यह राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का एक और अध्याय मात्र है? जानने के लिएदेखें वीडियो.