केरल के कोल्लम जिले में नेशनल हाईवे-66 (NH-66) का नया बना हिस्सा टूटकर धंस गया.इसमें कारें और एक स्कूल बस फंस गईं. NH-66 महाराष्ट्र के पनवेल से तमिलनाडु केकन्याकुमारी तक जाता है. अभी नया कंस्ट्रक्शन हुआ ही था कि रिटेनिंग वॉल गिर गई,जिससे गहरे गड्ढे हो गए. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर लोगों ने केंद्रीय परिवहनमंत्री नितिन गडकरी को ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों ने क्या कुछ कहा? जानने केलिए पूरा वीडियो देखें.