लेफ्ट यूनिटी पैनल ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) चुनाव 2025में निर्णायक क्लीन स्वीप हासिल किया है. सभी पद अब लेफ्ट यूनिटी के पास है. अदितिमिश्रा अध्यक्ष चुनी गईं, उन्होंने एबीवीपी के विकास पटेल को बड़े अंतर से हराया.के. गोपिका उपाध्यक्ष, सुनील यादव महासचिव और दानिश अली संयुक्त सचिव पद पर भारीबढ़त के साथ विजयी हुए. इस वीडियो में हम चुने गए कैंडिडेट्स के बारे में, चुनावीरिजल्ट के बारे में और साथ ही जेएनयू की राजनीति के बारे में विस्तार से चर्चाकरेंगे.