इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के अंतरिक्ष कार्यक्रम को एक और झटका लगाहै. ISRO का PSLV-C62 लॉन्च के तुरंत बाद विफल हो गया. ये एजेंसी के भरोसेमेंदरॉकेट के लिए लगातार दूसरी नाकामी है. इससे पहले मई 2025 में PSLV-C61 मिशन भीEOS-09 की तैनाती के समय तीसरे चरण की खराबी की वजह से फेल हो गया था. दी लल्लनटॉपशो में ये भी जानिए कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ ED कोसुप्रीम कोर्ट जाने की जरूरत क्यों पड़ी?