अमेरिका और ईरान के बीच तनाव तब और बढ़ गया जब तेहरान ने चेतावनी दी कि किसी भीअमेरिकी हमले का जवाब इजरायल और क्षेत्र में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर जवाबीकार्रवाई से दिया जाएगा. यह संकट ईरान में आर्थिक पतन के कारण हो रहे व्यापकसरकार-विरोधी प्रदर्शनों के बीच सामने आया है, जबकि राष्ट्रपति ट्रंप ने धमकियांजारी की हैं, लेकिन हस्तक्षेप को लेकर उन्हें मिली-जुली सलाह मिल रही है. पूरामामला समझने के लिए देखिए वीडियो.