ईरान में भीषण अशांति फैली हुई है, देशव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी हैं और बड़ेपैमाने पर मौतें, गिरफ्तारियां और फांसी की संभावित सजाओं की खबरें आ रही हैं.राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियन ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि ईरान पर किसी भी सैन्यहमले का कड़ा और खेदजनक जवाब दिया जाएगा.