मेघालय घूमने गाया इंदौर का एक कपल लापता हो गया था. 11 दिन बाद पति राजा रघुवंशीका शव मिलता है लेकिन पत्नी सोनम अब भी लापता हैं. अब अपडेट ये है कि पुलिस ने कहाहै कि राजा रघुवंशी की हत्या हुई है, हत्या जिस हथियार से हुई वो बिल्कुल नया था,पुलिस ने और क्या-क्या बताया ये जानने के लिए देखिए ये वीडियो.