26 दिसंबर को हैदराबाद से दरभंगा जा रही इंडिगो की फ्लाइट (6E-537) खराब मौसम केकारण कोलकाता डायवर्ट कर दी गई. दरभंगा में उतरने के बजाय कोलकाता पहुंचने से 100से ज्यादा यात्री फंस गए, जिससे प्लेन के अंदर हंगामा हुआ. यात्रियों ने बिनावैकल्पिक व्यवस्था के उतारे जाने पर नाराज़गी जताई, जबकि एयरलाइन ने मौसम औरसुरक्षा कारणों का हवाला दिया. क्या है पूरा मामला? जानने के लिए वीडियो देखिए.