5 दिसंबर 2025 को एविएशन रेगुलेटर DGCA ने क्रू के आराम से जुड़े नए नियमों को वापसले लिया है. यात्रियों को हुई समस्या के बाद ये फैसला लिया गया है. दरअसल, सरकार नेएयरलाइंस को क्रू के लिए वीकली रेस्ट 36 घंटे से बढ़ाकर 48 घंटे करने को कहा था.लेकिन DGCA ने अब तुरंत प्रभाव से इस नियम को वापस ले लिया है. एविएशन रेगुलेटर नेकहा कि यह क्लॉज सभी एयरलाइंस के लिए हटा दिया गया है. देखें वीडियो.