7 दिसंबर को इंडिगो की 650 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हुईं. 8 दिसंबर को कंपनी की 500से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करनापड़ा. कई यात्रियों को उनका सामान भी नहीं मिला. मामला संसद तक भी पहुंचा. अब एकगुमनाम ओपन लेटर में कंपनी के टॉक्सिक कल्चर, ज्यादा काम, पायलट्स को धमकी और संकटके समय CEO के छुट्टी पर जाने का दावा किया गया है. देखें वीडियो.