खर्चा-पानी के इस एपिसोड में हम जानेंगे कि इंडिगो कैसे इतनी बड़ी कंपनी बन गई किइंडिया के एविएशन सेक्टर में उसने लगभग मोनोपॉली बना ली. यह भी जानेंगे कि फ्लाइटरद्द होने, अचानक किराया बढ़ जाने और एक यात्री के तौर पर आपके अधिकारों पर क्याअसर पड़ता है. मोनोपॉली, डुओपॉली और हर्फीन्डाहल-हिर्शमैन इंडेक्स जैसे कॉन्सेप्टको आसान भाषा सझने के लिए देखिए ये एपिसोड.