इंडिगो विवाद खत्म होने से पहले एक नया मामला सामने आ गया. इंडियन रेलवे के लोकोपायलट्स ने थकान को रोकने और संभावित रेल हादसों से बचने के लिए ड्यूटी के घंटों कीलिमिट तय करने की मांग कर रहे हैं. उनकी यह मांग भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगोमें संकट को देखते हुए आया है. रेलवे लोको पायलट्स ने किस तरह की मांग की है? उनकीमांग का क्या हुआ? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.