भारत में ट्रेन की टिकट बुक करते वक़्त ज्यादातर लोगों को लोअर बर्थ ही चाहिए होताहै. इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर गोते लगा रहा है. एक महिला ने टिकट काभुगतान 1100 रूपए से किया लेकिन उसे लोअर बर्थ नहीं अपर बर्थ मिली. इसी को लेकरमहिला ने तांडव मचाना शुरू कर दिया. TTE की मध्यस्थता के बावजूद शांति समझौता न होसका. देखिए वीडियो.