दिवाली से पहले भारतीय रेल कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्रीय मंत्रिमंडलने 24 सितंबर, 2025 को 78 दिनों के वेतन के बराबर उत्पादकता से जुड़े बोनस (PLB) कोमंज़ूरी दे दी है. ₹1,865.68 करोड़ के इस भुगतान से लोको पायलट और स्टेशन मास्टरसहित 10.91 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों को लाभ होगा, जो माल और यात्री सेवाओं मेंउनके रिकॉर्ड प्रदर्शन को मान्यता देते हैं. क्या एलान कियाहै सरकार ने, जानने केलिए देखें पूरा वीडियो देखें.