कोलकाता के धर्मतला में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इंडियन आर्मी ने भाषा आंदोलन केएक कार्यक्रम के लिए टीएमसी का मंच तोड़ दिया. मलबे के बीच, ममता बनर्जी आधे ध्वस्तमंच पर चढ़कर समर्थकों को इकट्ठा कर रही हैं. ममता ने भाजपा पर सेना का राजनीतिकरणकरने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब पुलिस कानून-व्यवस्था संभालती है तो सेनाक्यों भेजी गई? क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो देखें.