भारत सरकार अपनी पहली नेशनल काउंटर टेररिज्म पॉलिसी लाने जा रहा है. जिसका उद्देश्यदेश में आतंकवादी गतिविधियों को रोकना होगा. गृह मंत्रालय NIA से मिले इनपुट के साथइस डॉक्यूमेंट को फाइनल कर रहा है. साथ ही इसकी मोटी-मोटी बातें इस साल के आखिर मेंएक आतंकवाद विरोधी कॉन्फ्रेंस में शेयर की जा सकती हैं. नेशनल काउंटर टेररिज्मपॉलिसी क्या है? नेशनल काउंटर टेररिज्म पॉलिसी से क्या फायदा होगा? जानने के लिएपूरा वीडियो देखें.