दिल्ली के वसंत कुंज में एक 13 साल के बच्चे को तेज़ रफ़्तार महिंद्रा थार एसयूवीने पीछे से टक्कर मार दी. ड्राइवर ने उसके सिर को पहियों के नीचे कुचल दिया और फिरभाग गया. 13 साल का मुर्शिद 15 अक्टूबर की दोपहर समोसे खरीदने के लिए साइकिल सेनिकला था. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. क्या है पूरा मामला? जानने के लिएवीडियो देखिए.