22 मार्च को Haryana में Masoom Sharma का कॉन्सर्ट हुआ. शो के दौरान सिंगर नेप्रतिबंधित गाने 'खटोला' की लाइन गाई, जिससे पुलिस ने तुरंत माइक छीन लिया और शोबंद करवा दिया. हरियाणा सरकार ने मासूम के कुछ गानों को गन कल्चर को प्रमोट करने केआरोप में बैन किया है. मासूम ने बैन किए गए गाने नहीं गाने की शर्त पर शो की अनुमतिली थी. कॉन्सर्ट के दौरान क्या हुआ? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.