हरियाणा के रोहतक में प्रैक्टिस के दौरान 16 साल के नेशनल लेवल के बास्केटबॉलखिलाड़ी की मौत हो गई. प्लेयर का नाम कथित तौर पर हार्दिक बताया जा रहा है. अचानकबास्केटबॉल पोल टूटकर प्लेयर के ऊपर गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बादपुलिस ने क्या बयान दिया? पुलिस ने क्या कार्रवाई की? जानने के लिए पूरा वीडियोदेखें.