राम गोपाल वर्मा का फिल्म बनाने का स्टाइल आज भी कई डायरेक्टर्स को इंस्पायर करताहै. उनके कैरेक्टर आज भी ऑडियंस के दिमाग में बसे हुए हैं. शाहरुख और राम गोपालवर्मा ने कभी साथ में काम नहीं किया. मगर एक ऐसा मौका जरूर आया था. जब दोनों एकफिल्म में काम करने वाले थे. राम गोपाल वर्मा ने शाहरुख के साथ काम करने से क्योंमना कर दिया? शाहरुख के साथ वह किस फिल्म में काम करने वाले थे? जानने के लिए पूरावीडियो देखें.