हार्वर्ड लॉ स्कूल और इम्पीरियल कॉलेज ने मिलकर एक ग्लोबल स्टडी की. वो ये जाननाचाहते थे कि क्या जज अपने फैसले धर्म, जाति या लिंग के आधार पर तो नहीं देते. इसरिसर्च में करीब 50 लाख से ज़्यादा केस को जांचा गया. इसमें भारतीय जजों के फैसले भीशामिल थे. क्या भारतीय जज निष्पक्ष हैं? जानने के लिए पूरी वीडियो देखिए.