एविएशन सेक्टर में मचे संकट के बीच हवाई यात्रियों को फ्लाइट टिकट की आसमान छूतीकीमतों से जूझना पड़ा. केंद्र सरकार ने दखल दिया और फ्लाइट टिकट का मैक्सिमम प्राइसतय कर दिया. अगर किसी एयरलाइंस से इससे ज्यादा कीमत वसूली तो कार्रवाई होगी. कीमतोंपर पाबंदी लागू होने के बावजूद क्या एयरलाइंस ने सरकार की बात मान ली? जानने के लिएपूरा वीडियो देखें.