1 जनवरी 2026 से आपकी जेब पर असर पड़ सकता है. माने कि बैंक नियमों, क्रेडिट स्कोरअपडेट, कार की कीमतों और LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव होने वाले हैं. बैंक लोन औरFD इंटरेस्ट रेट्स में भी बदलाव मिल सकते हैं. नया वेतन आयोग लागू होने कीसुगबुगाहट है, जिससे सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और अलाउंसेस में बढ़ोतरी हो सकतीहै. 1 जनवरी से और क्या बदल सकता है? जानने के लिए देखें खर्चा-पानी का ये एपिसोड.