महाराष्ट्र की एक 24 साल की महिला को यूपी के CM योगी आदित्यनाथ को जान की धमकीदेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सऐप पर 2 नवंबरको किसी अज्ञात नंबर से एक मैसेज आया था. मैसेज में लिखा कि अगर योगी आदित्यनाथ ने10 दिन के अंदर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया. तो उन्हें राष्ट्रवादीकांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा. पुलिस आरोपीमहिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. आरोपी महिला की पहचान फातिमा खान केतौर पर हुई है. देखें वीडियो.