23 नवंबर, 2025 को इथियोपिया में हेली गुब्बी ज्वालामुखी फट गया. इस ज्वालामुखी सेनिकला राख का एक विशाल बादल 4,500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करके भारत की ओरबढ़ा. इस राख के बादल ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों उड़ानों को बाधित कर दियाहै. एयर इंडिया और अकासा एयरलाइंस सहित कई एयरलाइनों ने इस खतरे के चलते या तोउड़ानें रद्द कर दीं या उनका मार्ग बदल दिया है. लेकिन भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) की ओर से कुछ राहत की खबर मिली है. इस खबर पर अपडेट जानने के लिए देखिएवीडियो.