इथियोपिया में ज्वालामुखी फटा जिसकी राख का बादल अब दिल्ली, राजस्थान और उत्तरीभारत के कई क्षेत्रों में पहुंच गया है. 25,000 से 45,000 फीट की ऊंचाई पर बह रहीयह राख एयर करंट के ज़रिए भारत पहुंची और अब उत्तर भारत के आसमान को प्रभावित कर रहीहै. इसके चलते कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. दिल्ली में आनंद विहार से लेकरएम्स-सफदरजंग तक के इलाकों में ज़हरीले धुंध की एक मोटी परत छाई हुई है जहां AQI400 के पार है. पूरी जानकारी वीडियो में है.