8 जनवरी, 2026 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत कोलकातामें राजनीतिक परामर्श फर्म आई-पीएसी और उसके निदेशक प्रतीक जैन से जुड़े कई ठिकानोंपर छापेमारी की. इस अभियान के दौरान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जीअचानक तलाशी स्थलों पर पहुंचीं - जिनमें प्रतीक जैन का आवास और आई-पीएसी कार्यालयशामिल थे - और उन्हें एक हरी फाइल और अन्य दस्तावेजों के साथ बाहर निकलते देखा गया,जिससे एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया.