देश का आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 आ गया है. ये दस्तावेज बताता है कि सरकार ने पिछलेसाल आपके टैक्स के पैसे कहां खर्च किए और आने वाले साल के लिए इसके क्या संकेत हैं.खर्चा पानी के इस एपिसोड में हम इस सर्वेक्षण का विश्लेषण करेंगे. बात इस पर भीकरेंगे कि स्थिर बुनियादी फंडामेंटल के बावजूद रुपया क्यों कमजोर हुआ? ग्लोबलजियोपॉलिटिकल, अमेरिकी टैरिफ और ब्याज दरों ने भारत पर कैसे असर डाला?