अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए बताया कि इजराइल और हमासदोनों ने गजा पीस प्लान के फर्स्ट फेज को लेकर मंजूरी दे दी है. अब जाकर शायदइजराइल और हमास के बीच शान्ति समझौता मुमकिन हो पायेगा. इस प्लान में दोनों हीपक्षों के हित को साधने की कोशिश की गई है. क्या है इस पीस प्लान में? जानने के लिएदेखिए वीडियो.